news-details

CG : शादी का झांसा देकर लड़की को भगा ले गया युवक, किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़। जिले में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने किशोरी को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया था। जहां उसने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक ये मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक पुसौर थाना क्षेत्र में रहने वो ग्रामीण ने सोमवार को अपनी बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि रविवार रात से ही उसकी बेटी घर में बिना कुछ बताए बाहर गई और वापस नहीं लौटी। आसपास और परिचितों से पूछताछ करने के बाद भी बच्ची का पता नहीं चला। इसके बाद पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

 


पुलिस को परिजनों से पूछताछ के बाद ग्राम नवापाली निवासी 22 वर्षीय हरीशंकर पाव उर्फ बबलू पर संदेह हुआ। वह घटना के बाद से ही घर में नहीं था। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और उसे जुटमिल क्षेत्र में होने की खबर पर उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने नाबालिग को अपने साथ ले जाने की बात स्वीकार की। आरोपी के कब्जे से नाबालिग को सुरक्षित थाना लाया गया।

पुलिस की पूछताछ में नाबालिग ने किया खुलासा

पुलिस ने जब नाबालिग से घटना के संबंध में पूछताछ की, तो उसने बताया कि आरोपी युवक उसे शादी का झांसा देकर घर से भगा ले गया था। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया। पीड़िता के बयान के बाद मामले में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म का अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।


अन्य सम्बंधित खबरें