महासमुंद : जिले की प्रभारी सचिव निहारिका बारिक ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक
अधिक से अधिक आजीविका डबरी बनाएं व महिला समूहों से जोड़े
पंचायतों में घर-घर कचरा संग्रहण पर जोर
बैठक में प्रभारी सचिव ने कहा कि मनरेगा के तहत अधिक से अधिक वाटर रिचार्ज के लए पहल करें। आजीविका डबरी का निर्माण करें एवं इससे बिहान के महिला समूह को जोड़े। अजीविका डबरी में मछली पालन, साग सब्जी उत्पादन कर स्थानीय महिला समूह की आजीविका को बढ़ाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि पंचायतों को पूर्ण ओडीएफ प्लस बनाने के लिए पंचायतवार कार्ययोजना बनाकर पूर्ण करें। गांवों में भी घर-घर कचरा संग्रहण और अपशिष्ट प्रबंधन के लिए ठोस कार्ययोजना बनाएं। उन्होंने बिहान के कार्यां की समीक्षा करते हुए कहा कि महिला समूहों को समय पर ऋण चुकाने पर और उन्हें ऋण देने के लिए प्रोत्साहित करें। साथ ही कहा कि बैंकर्स बिना किसी कारण के महिला समूह के लोन प्रकरण को स्वीकृत करने में विलंब न करें। साथ ही कुशल व्यवहार करें। कलेक्टर ने जिले में धान खरीदी की जानकारी देते हुए बताया कि 182 केंद्रों में एक लाख 30 हजार टन धान की खरीदी की जा चुकी है। यहां किसानों की एंट्री से पहले ही रजिस्टर्ड किया जा रहा है। लंगेह ने बताया कि अभी तक जिले में 110 प्रकरणों में 12 हजार क्विंटल धान की जप्ती की गई है तथा यह अभियान जारी है।
स्वास्थ्य विभाग की प्रगति, संसाधन उपलब्धता और सेवाओं की गुणवत्ता पर विशेष फोकस किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर सुविधाओं के लिए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन आवश्यक पहल करते हुए मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं। संस्था-गर्भवती प्रसव की दर बढ़ाने हेतु अतिरिक्त प्रयास करने के निर्देश दिए। गर्भवती माताओं को नियमित एएनसी जाँच, टीकाकरण तथा पोषण परामर्श सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना एवं मातृ वंदना योजना का शत प्रतिशत लाभ लक्षित हितग्राहियों तक पहुँचाने पर जोर दिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों में ऑपरेशन थिएटर विकसित करने, मशीनरी एवं स्टाफ उपलब्धता की समीक्षा की गई। कुपोषण मुक्ति अभियान अंतर्गत गंभीर एवं अति गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान कर पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती सुनिश्चित करने निर्देशित किया।
कृषि विभाग की समीक्षा में उन्होंने धान के अलावा अन्य फसलों के लिए अधिक से अधिक किसानों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विशेष अभियान चलाकर किसानों को धान के बदले रागी, कोदो, कुटकी आदि फसल लेने के लिए जागरूक करें। प्रभारी सचिव ने स्कूल छात्रावास में पीएम पोषण योजना के तहत गर्म भोजन देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आश्रम और छात्रावासों का हर सप्ताह निरीक्षण सुनिश्चित हो। पीएम जनमन की समीक्षा में कहा गया कि सभी निर्माणाधीन घरों में अनिवार्य रूप से शौचालय की व्यवस्था हो। साथ ही यह प्रयास करें की इन घरों में पीएम सूर्य घर योजना अंतर्गत सोलर पैनल लगाएं ताकि निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति होती रहे। साथ ही बैठक में प्रभारी सचिव बारिक ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), आजीविका मिशन, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण सड़क विकास, कृषि आदान वितरण पशुपालन, उद्यान और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की प्रगति की भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक समय पर पहुँचे। कार्यों की गुणवत्ता और पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता रहे। फील्ड विजिट बढ़ाई जाए और समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।
अन्य सम्बंधित खबरें