CG : मैच के दौरान मैदान में घुसकर विराट कोहली के पैर छूना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान एक युवक सुरक्षा घेरे को तोड़कर मैदान में घुस गया और विराट कोहली के पैर छूए। हालांकिस सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया। वहीं अब खबर आ रही है कि पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी की पहचान चंदप्रकाश बंजारे (निवासी: नकटा गांव) के रूप में हुई है। मंदिर हसौद थाना पुलिस ने इस घटना के बाद उसके खिलाफ151 के तहत प्रतिबंधात्मक धाराओं में मामला दर्ज किया है। पूछताछ में युवक ने खुद को विराट कोहली का कट्टर प्रशंसक बताया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, इस तरह की हरकतें खिलाड़ियों की सुरक्षा और मैदान की व्यवस्था दोनों के लिए खतरा होती हैं। यह पहली बार नहीं जब किसी फैंस ने सीमा लांघने की कोशिश की हो, लेकिन कड़े नियमों के चलते ऐसे मामलों में तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाती है। क्रिकेट प्रेमी का जुनून जहां एक ओर चर्चा का विषय बना, वहीं दूसरी ओर यह भी साफ हो गया कि नियमों की अनदेखी किसी के लिए भी महंगी साबित हो सकती है।