news-details

महासमुंद : जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी सुचारू रूप से संचालित

राज्य सरकार की मंशानुरूप जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य सभी उपार्जन केंद्रों में पूरी पारदर्शिता और सुव्यवस्थित व्यवस्था के साथ जारी है। किसान ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से टोकन कटवा कर अपनी उपज बेच रहे हैं और समय पर उचित मूल्य मिलने से शासन की इस पहल को सराह रहे हैं।

इसी क्रम में बिरकोनी उपार्जन केंद्र में किसान उत्साहपूर्वक अपनी उपज लेकर केंद्रों पर पहुँच रहे हैं। ग्राम बिरकोनी के किसान मनोहर चंद्रवंशी ने डेढ़ एकड़ खेत से उपार्जित 30 क्विंटल धान की बिक्री की। उन्होंने खरीदी केंद्र में ही ऑफलाइन टोकन बनवाया और बताया कि सरकार की व्यवस्था से उन्हें बिना किसी परेशानी के समय पर समर्थन मूल्य मिल रहा है। इसके लिए उन्होंने शासन का आभार व्यक्त किया।

इसी गांव के किसान दुष्यंत साहू ने अपनी 3 एकड़ 35 डिसमिल भूमि से उत्पन्न 70 क्विंटल धान बेचा। उन्होंने भी ऑफलाइन टोकन सुविधा का लाभ लिया। उनका कहना है कि खरीदी केंद्र की प्रक्रिया बिल्कुल सुगम रही और कहीं कोई दिक्कत नहीं आई। उन्होंने भी राज्य सरकार की पारदर्शी और किसान हितैषी व्यवस्था की सराहना की। ग्राम बिरकोनी के ही कृषक विजय वैष्णव ने 3.5 एकड़ जमीन से उत्पादित 76 क्विंटल धान बेचा। उन्होंने बताया कि खरीदी केंद्र में सभी व्यवस्थाएँ सुव्यवस्थित थीं, जिससे वे आसानी से अपनी उपज बेच पाए।

किसानों का कहना है कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी से उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है और खेती के प्रति उत्साह बढ़ा है। जिले भर में इन दिनों हजारों किसान खरीदी केंद्रों पर पहुँचकर अपनी उपज बेच रहे हैं। सहकारी समितियाँ और खरीदी केंद्र चुस्ती से काम कर रहे हैं ताकि किसी भी किसान को किसी प्रकार की असुविधा न हो।


अन्य सम्बंधित खबरें