news-details

CG : पेड़ पर लटकती मिली किसान की लाश, मचा हड़कंप

जांजगीर-चांपा। जिले के ग्राम घाराशिव से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहाँ 46 वर्षीय कृष्णाकुमार राठौर का शव तालाब के किनारे एक पेड़ पर रस्सी से लटका मिला है। ग्रामीणों ने शव को लटकता देखा तो गांव में हड़कंप मच गया।

 

सूचना मिलते ही पामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और परिसर को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कृष्णाकुमार राठौर ने आत्महत्या क्यों की। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है और पूरे मामले की जांच में जुटी है।

पामगढ़ पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के बाद ही घटना के कारणों का पता चल पाएगा।


अन्य सम्बंधित खबरें