news

महासमुंद : देशव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा 07 दिसम्बर को

जिले से 9939 शिक्षार्थी मूल्यांकन परीक्षा में होंगे शामिल

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत 07 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक नव शिक्षार्थियों के आंकलन हेतु देशव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण हेमंत रमेश नंदनवार के समन्वय से किया जा रहा है। 

इस शिक्षार्थी आंकलन परीक्षा में 15 वर्ष से अधिक आयु समूह के नवसाक्षरों को शामिल किए जाएंगें। जिले में शिक्षार्थियों के आंकलन हेतु 492 परीक्षा केन्द्रों जिले के नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत क्षेत्र के लिए बनाया गया है। उक्त केन्द्र के लिए 492 केन्द्राध्यक्ष सह पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है। उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत जिले से 9939 शिक्षार्थियों को बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा में शामिल होने का लक्ष्य रखा गया हैं। इसके लिए शिक्षार्थी अपनी सुविधा अनुसार निर्धारित समय के भीतर आंकलन परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। शिक्षार्थी को प्रश्न.पत्र हल करने के लिए तीन घण्टे का समय निर्धारित है। प्रश्न पत्र के तीन भाग पढ़ना, लिखना और गणित है। प्रत्येक भाग 50 अंकों का होगा और सभी प्रश्नों का उत्तर देना होगा। 

मूल्यांकन परीक्षा आयोजन के संबंध में कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण महासमुन्द के द्वारा सभी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं विकास खण्ड परियोजना अधिकारी विकासखण्ड साक्षरता मिशन प्राधिकरण को शिक्षार्थी आंकलन में गुणवत्ता बनाए रखने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया है। परीक्षा हेतु जिले के समस्त संकुल समन्वयक प्रधान पाठक शिक्षक एवं स्वयंसेवी शिक्षक इस जन अभियान को सफल बनाने में जुट गये है। 

उल्लास नवभारता साक्षरता कार्यक्रम के तहत 07 दिसम्बर 2025 को आयोजित बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा हेतु जिला स्तर पर गठित मॉनिटरिंग दल में जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य डाईट, जिला मिशन समन्वयक, जिला परियोजना अधिकारी, जिला  नोडल अधिकरी होंगें तथा विकासखण्ड स्तर पर मॉनिटरिंग दल में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत,  विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड नोडल अधिकारी, बीआरसीसी महासमुन्द, बागबाहरा, पिथौरा, बसना एवं सरायपाली को मॉनिटरिंग कार्य का दायित्व दिया गया जिले के सभी संकुल प्राचार्य अपने कार्य क्षेत्र के नोडल अधिकारी होंगें एवं सभी संकुल समन्वयकों के द्वारा अपने-अपने कार्य क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण करेंगें।


अन्य सम्बंधित खबरें