news-details

महासमुंद : कलेक्टर लंगेह ने किया भंवरपुर, गढ़फुलझर एवं पिरदा धान उपार्जन केंद्र का औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी सुचारू रूप से जारी है।  कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने आज बसना विकासखण्ड अंतर्गत भंवरपुर, गढ़फुलझर एवं पिथौरा अंतर्गत पिरदा के धान उपार्जन केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपार्जन व्यवस्था, बारदाना उपलब्धता, टोकन व्यवस्था, तौल प्रक्रिया और कृषकों को दी जा रही सुविधाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर रवि साहू, बसना एसडीएम हरिशंकर पैकरा, पिथौरा एसडीएम बजरंग वर्मा, खाद्य अधिकारी अजय यादव मौजूद थे।

उपार्जन केन्द्रों में निरीक्षण के दौरान कलेक्टर लंगेह ने निर्देशित किया कि किसानों को अनावश्यक प्रतीक्षा न कराएं तथा सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैय्या कराएं। इस दौरान उन्होंने धान तौलाई का जायजा लेते हुए कहा कि तौल मशीनें पूर्ण रूप से सुचारू रहें और किसी भी प्रकार की त्रुटि न रहे। 

गुणवत्ता परीक्षण पारदर्शी और नियमानुसार किया जाए। उन्होंने कहा कि बारदाना की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित की जाए ताकि किसानों को कोई असुविधा न हो। केंद्र परिसर में स्वच्छता, पीने के पानी और छाया की सुविधा व्यवस्थित हों। उन्होंने ऑनलाइन पंजीयन सूची एवं टोकन व्यवस्था की समीक्षा की तथा खरीदी डेटा को समय पर पोर्टल में अपडेट करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रों में धान बेचने पहुंचे किसानों से उपार्जन व्यवस्था के संबंध में उनके सुझाव और समस्याएं भी सुनी तथा त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने केंद्र प्रभारी एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप धान खरीदी व्यवस्था को पूरी पारदर्शिता, गति और सुचारूता के साथ संचालित करें।


अन्य सम्बंधित खबरें