महासमुंद : राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना में रिक्त संविदा पदों पर भर्ती, 19 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित
पंचायत संचालनालय, छत्तीसगढ़ के अंतर्गत Revamped राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना में रिक्त संविदा पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इनमें संकाय सदस्य डीपीआरसी एवं लेखापाल के एक-एक पद शामिल है।
यह भर्ती छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 एवं पंचायत संचालनालय द्वारा जारी मार्गदर्शिका के प्रावधानों के अनुसार की जाएगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हेमंत नंदनवार ने बताया कि अभ्यर्थी 19 दिसम्बर 2025 सायं 5ः00 बजे तक अपने आवेदन पत्र केवल पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से जिला पंचायत महासमुंद के नाम से प्रेषित कर सकते हैं।
व्यक्तिगत रूप से, ई-मेल अथवा अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। रिक्त पदों, आवेदन पत्र के प्रारूप, शैक्षणिक योग्यता तथा अन्य विस्तृत जानकारी जिला महासमुंद की आधिकारिक वेबसाइट www.mahasamund.gov.in तथा कार्यालय जिला पंचायत महासमुंद के सूचना पटल पर अवलोकन कर सकते हैं।