CG : शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर। जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र में नाबालिग बालिका गुमशुदगी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रिपोर्ट दर्ज होने के महज 24 घंटे के भीतर पुलिस ने बालिका को सुरक्षित दस्तयाब करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर नाबालिग को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म करने का आरोप है।
सरकंडा थाना क्षेत्र में बीते 1 दिसंबर को एक महिला ने अपनी 14 साल की नाबालिग बेटी के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजनों का कहना था कि दोपहर के समय बालिका अचानक घर से बिना बताए निकल गई और किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाए जाने की आशंका जताई गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। तलाश के दौरान जानकारी मिली कि बालिका की पहचान शुभम ठाकुर से है, जो खुद भी घर से लापता था। पुलिस ने तुरंत उसकी तलाशी तेज की, जिसके दौरान पता चला कि आरोपी बालिका को घर में छोड़कर फरार हो गया था। बालिका को परिजनों के सुपुर्द कर बयान लिए गए, जिसमें उसने बताया कि युवक ने शादी का झांसा देकर उसे अपने साथ ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए...
इसके बाद पुलिस आरोपी की लगातार तलाश में जुटी रही। 5 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी नूतन चौक के आसपास देखा गया है। टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया, जिसके बाद आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।