news-details

CG : स्कूलों के समय में बदलाव, DEO ने जारी किया आदेश

कोरबा। ठंड के चलते प्रदेश में एक और जिले में स्कूलों का समय बदल गया है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किए हैं। कोरबा जिले में पड़ रही ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थी हित में कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर डीईओ ने जिले में संचालित शासकीय/अशासकीय/ अनुदान प्राप्त शालाओं/ मदरसा विद्यालयों के संचालन में 31 जनवरी तक बदलाव किया गया है।

 

दो पाली में संचालित स्कूलों में कनिष्ठ विद्यालयों में स्कूलों का समय प्रातः साढ़े आठ से बारह बजे तक एवं वरिष्ठ विद्यालयों का समय दोपहर सवा बारह से साढ़े चार बजे तक कर दिया गया है। एक पाली में संचालित शालाओं का समय यथावत सुबह दस से शाम चार बजे तक और शनिवार को प्रातः साढ़े आठ से साढ़े बारह तक रहेगा। उक्त व्यवस्था 31 जनवरी तक लागू होगी। कलेक्टर द्वारा इसे अनुमोदित किया गया है।


अन्य सम्बंधित खबरें