news-details

सरायपाली : डायल 112 वाहन के चालक की सड़क दुर्घटना में मौत

सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम दर्राभांठा 132 केव्ही स्टेशन के पास सारंगढ़ रोड़ पर सड़क हादसे में डायल 112 वाहन के चालक की मौत हो गई. वह ड्यूटी के बाद बाइक से घर आ रहा था. इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, सनत कुमार पटेल पिता स्व. लकेश्वर पटेल उम्र 44 साल निवासी मोहदा अपनी मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क्रमांक CG06 GU 9015 में सिंघोड़ा से डायल 112 वाहन चलाकर अपनी ड्यूटी समाप्त कर अपने घर ग्राम मोंहदा आ रहा था. 

इसी दौरान सारंगढ़ रोड 132 केव्ही ग्राम दर्राभांठा के पास अज्ञात वाहन ने उसकी मोटर सायकल को मार दी, जिससे उसके सिर एवं नाक में गंभीर चोंटे आई. उसे ईलाज के लिए सीएचसी सरायपाली ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया की घटना 28 नवम्बर की है.

मर्ग जांच के बाद पुलिस ने अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ धारा 106(1) BNS के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें