news-details

CG : 20 साल से सक्रिय 2 हार्डकोर नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ सरकार के नक्सल उन्मूलन अभियान को एक और सफलता मिली है. गरियाबंद जिले में 2 सक्रिय माओवादियों ने हथियार डालकर सरेंडर कर दिया है. आत्मसमर्पण करने वालों में SDK एरिया कमेटी का सदस्य संतोष उर्फ लालपवन और सीनापाली एरिया कमेटी की सदस्य मंजू उर्फ नंदे शामिल हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आत्मसमर्पित दोनों नक्सलियों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित था. 

यह दोनों मूल रूप से बस्तर जिले के निवासी हैं और वर्ष 2010 से नक्सल गतिविधियों में सक्रिय थे. इस दौरान वे 10 से अधिक नक्सली घटनाओं में शामिल रहे हैं. पुलिस ने बताया कि दोनों नक्सलियों ने राज्य सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर हिंसा का रास्ता छोड़ने का निर्णय लिया है. आत्मसमर्पण के बाद वे अब मुख्यधारा में जुड़कर नया जीवन शुरू करेंगे. पुलिस और प्रशासन की ओर से आगे की पुनर्वास प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.


अन्य सम्बंधित खबरें