news-details

तेंदूकोना : चोरी का आरोप लगाते हुए शर्ट उतरवाकर आँगन में बिठाया, पिता ने कर ली आत्महत्या

तेंदूकोना थाना क्षेत्र के एक गाँव में नाबालिग पर पैसों की चोरी का आरोप लगाते हुए उसका शर्ट उतरवाकर आँगन में बिठाकर अपमान करने की घटना से आहत पिता ने आत्महत्या कर ली. जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ खुदकुशी करने के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी गिरवर चक्रधारी ने देवकुमार साहू के नाबालिग बेटे पर पैसे चोरी का झूठा आरोप लगाया, शर्ट उतरवाकर कुर्सी पर अपने आंगन में बीठा दिया था. अपमानित कर आरोपी गिरवर ने चोरी हुआ पैसा मिल गया है कहा. उसी बात पर आरोपी गिरवर चक्रधारी और देवकुमार साहू में विवाद हुआ. आरोपी ने देवकुमार को सार्वजनिक रूप से दो झापड मार दिया.

आरोपी गिरवर ने देवकुमार साहू और उसके नाबालिग पुत्र को प्रताडित और अपमानित किया, जिससे उन्हें ग्लाकनि हुई. इसी के चलते देवकुमार साहू ने आत्म हत्याव करने की नियत से भूरा मा‍हू की जहरीली दवाई पीकर आत्मकहत्याी कर ली.

जांच के बाद पुलिस ने आरोपी गिरवर चक्रधारी पर आत्मेहत्या हेतु दुष्प्रे रित करने के आरोप में धारा 108 BNS के तहत अपराध पंजीबध्द‍ कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें