news-details

CG : धान बेचने की प्रक्रिया हुई सरल, अब दिन-रात कभी भी मिलेगा टोकन

किसानों को समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए अब तुहंर टोकन ऐप 24 घंटे उपलब्ध मिलेगा। मोबाइल ऐप से टोकन काटने के लिए किसी निर्धारित समय की बाध्यता नहीं रहेगी। किसान तेरह जनवरी तक टोकन ले सकते हैं। 

इससे किसानों को धान बेचने की योजना बनाने और टोकन प्राप्त करने में पर्याप्त समय मिलेगा। वहीं, दो एकड़ और दो एकड़ से कम रकबा वाले किसान इकतीस जनवरी तुहंर टोकन ऐप से टोकन ले सकेंगे।


अन्य सम्बंधित खबरें