CG : भाजपा सरकार के 2 साल पूरे, मुख्यमंत्री ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड
छत्तीसगढ़ की वर्तमान भाजपा सरकार के दो साल पूरे हो गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य की जनता के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा है कि बीते दो वर्ष शासन के नहीं, बल्कि सेवा, समर्पण और जनसहभागिता के वर्ष रहे हैं। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि इन दो वर्षों में राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ के हर कोने तक विकास की रोशन पहुंचाने का प्रयास किया है।
साय ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे इस विकास यात्रा में अपनी सुझावों, परिश्रम और विश्वास से सरकार का मार्गदर्शन करते रहें। उन्होंने कहा कि जनता की आस्था ही सरकार की सबसे बड़ी शक्ति और छत्तीसगढ़ के उज्जवल भविष्य की सच्ची गारंटी है।
इससे पहले, कल मुख्यमंत्री ने रायपुर में आयोजित एक पत्रकारवार्ता में अपनी सरकार के दो साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। उन्होंने कहा कि बीते दो वर्षों में जनता का सरकार के प्रति भरोसा और अधिक सशक्त हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार गठन के दूसरे ही दिन अट्ठारह लाख जरूरमंद परिवारांं को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी गई। ।
किसानों के लिए 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर और 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान खरीदी की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महतारी वंदन योजना के तहत लगभग सत्तर लाख महिलाओं को प्रति माह एक हजार रूपए की सहायता दी जा रही है। अब तक बाईस किश्तों में चौदह हजार तीन सौ छह करोड़ रूपए से अधिक की राशि जारी की जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वनोपज संग्राहकों के हित में तेंदूपत्ता पारिश्रमिक चार हजार से बढ़ाकर साढ़े पांच हजार रुपये किया गया है। तेरह लाख परिवारों को इसका लाभ मिल रहा है। चरणपादुका योजना फिर से शुरू की गई है तथा तिहत्तर लाख गरीब परिवारों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है।
साय ने कहा कि युवाओं के लिए पारदर्शी भर्ती व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। पीएससी घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपी गई, प्रतियोगी परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर लागू हुआ और आयु सीमा में छूट दी गई। बत्तीस हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि माओवाद के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई लड़ी जा रही है। पिछले दो वर्षों में पांच सौ अधिक नक्सली मारे गए हैं और करीब चौबीस सौ नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। जबकि उन्नीस सौ अधिक नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के साथ-साथ विकास के जरिए बस्तर को मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है