बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल हुए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़
के जगदलपुर में बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अगले वर्ष
जब बस्तर ओलंपिक होगा, तब तक छत्तीसगढ़ के बस्तर
क्षेत्र के साथ ही पूरा देश नक्सलमुक्त हो चुका होगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने यह
संकल्प भी लिया है कि अगले पांच वर्षों के दौरान बस्तर संभाग को देश का सबसे विकसित
आदिवासी संभाग बनाया जाएगा। इसके सभी सात जिलों में रहने वाले लोगों को आवास,
बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य
जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
शाह ने कहा कि नक्सलवाद बस्तर के विकास में सबसे बड़ा
रोड़ा रहा है, लेकिन अब बस्तर भय नहीं, बल्कि
भविष्य का पर्याय बन चुका है। उन्होंने एक बार पुनः दोहराया कि मार्च दो हजार छब्बीस
तक पूरे देश को नक्सल समस्या से मुक्त कर दिया जाएगा।
केन्द्रीय गृहमंत्री ने अभी भी जो हथियार बंद नक्सली बचे हुए हैं, उनसे अपील की है कि वे शस्त्र छोड़कर आत्मसमर्पण कर दें। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरूण साव और विजय शर्मा के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी बाईचुंग भूटिया भी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ में हुए इस बस्तर ओलंपिक में बस्तर संभाग के सभी सात जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस ओलंपिक के अंतिम चरण के तहत संभाग स्तरीय प्रतियोगिताएं हुईं, जिनमें करीब तीन हजार पांच सौ खिलाड़ियों ने भाग लिया। इनमें आत्मसमर्पित नक्सली और नक्सल हिंसा से पीड़ित खिलाड़ी भी शामिल थे।