news-details

बसना : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की गई जान

बसना से बिलाईगढ मार्ग पर ग्राम नरसैयापल्लम के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 16 दिसम्बर को ग्राम बम्हनी निवासी देव प्रकाश साहू अपने साथी हिरालाल सिदार के साथ अपने मोटर सायकल HF डिलक्स क्रमांक CG06 GP 3240 में अपने ससुराल बंसुला गया था. शाम को घर लौटते वक्त मोटर सायकल को देव प्रकाश साहू चला रहा था. 

शाम करीबन 6 बजे बसना से बिलाईगढ मार्ग पर ग्राम नरसैयापल्ल्म के पास सामने से आ रही मोटर सायकल पल्सर क्रमांक CG06 GX 5198 के चालक ने अपने वाहन को उपेक्षापूर्ण एवं लापरवाही पूर्वक तथा खतरनाक ढंग से चलाते हुए प्रकाश साहू के मोटर सायकल को सामने से ठोकर मार दिया, जिससे देव प्रकाश साहू व उसका साथी हिरालाल सिदार घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए प्राईवेट वाहन से सीएचसी बसना ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने देव प्रकाश साहू को मृत घोषित कर दिया.

मामले में पुलिस ने आरोपी मोटर सायकल पल्सर क्रमांक CG06GX5198 के चालक के खिलाफ धारा 184-LKS, 106(1)-BNS, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें