news-details

CG : पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, चालक की मौत, साथी घायल

बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्किट हाउस रोड में देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां तेज रफ्तार और अनियंत्रित कार पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार के चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कार तेज रफ्तार में थी और नियंत्रण बिगड़ने के कारण वाहन सीधे सड़क किनारे पेड़ से जा भिड़ा। इस हादसे से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


अन्य सम्बंधित खबरें