news-details

सांकरा : जंगल में बनाता था शराब, पुलिस ने दी दबिश

सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम शंकरपुर टुकडा बनडबरी जंगल में शराब बनाने वाले के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 21 दिसम्बर को पुलिस मुखबिर की सुचना पर ग्राम शंकरपुर टुकडा बनडबरी जंगल पहुंची. पुलिस को देखकर शराब बिक्री एवं बनाने वाला तेजकुमार खुंटे पिता डमरु खुंटे उम्र 26 साल निवासी शंकरपुर टुकडा बनडबरी भागने लगा, जिसे पुलिस ने दौडाकर पकडा. 

आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग की 20 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरकीन में भरी 20 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब, 05 सफेद प्लास्टिक बोरी में पाँलिथिन की झिल्ली में भरा हुआ हाथ भट्टी महुआ शराब को शराब रखने के लिये एक 100 लीटर क्षमता वाली बडा ड्रम प्लास्टिक बोरी के अंदर भरी 100 लीटर हाथ भटठी महुआ शराब कुल हाथ भट्ठी महुआ शराब 120 लीटर, शराब बनाने वाला एल्युमिनियम का गंजी कीमती 500 रूपये कुल कीमती 24500 रूपये जप्त किया गया.

आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.


अन्य सम्बंधित खबरें