बागबाहरा : ग्राम पंचायत टेका ने नेम प्लेट के लिए 15 हजार सहित कई कार्यों पर खर्च की इतनी राशि
बागबाहरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत टेका द्वारा 12 जून 2025 से 10 सितंबर 2025 तक विभिन्न विकास कार्यों के लिए 4,52,350 रुपए का भुगतान किया गया है, जिसमें नेम प्लेट के लिए ₹15000 सहित कई कार्यो के लिए किया गया भुगतान शामिल है.
पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –
12 जून 2025 को भुगतान
सामग्री खरीदी के लिए 75000 रूपये ओम हार्डवेयर को भुगतान किया गया.
2 जुलाई 2025 को भुगतान
सामग्री खरीदी के लिए 48950 रूपये ज्वाला कूलर पॉइंट को भुगतान किया गया.
नल-जल सामग्री के लिए 40300 रूपये साहू इलेक्ट्रिकल्स एंड वर्कशॉप को भुगतान किया गया.
नल जल सामग्री के लिए 20200 रुपए साहू इलेक्ट्रिकल्स एंड वर्कशॉप को भुगतान किया गया.
डीएससी कार्य व ऑनलाइन कार्य के लिए ₹4000 चक्रधारी कंप्यूटर को भुगतान किया गया.
3 जुलाई 2025 को भुगतान
बोर खनन कार्य के लिए 92000 रूपये गणेश एग्रो एजेंसी को भुगतान किया गया.
21 जुलाई 2025 को भुगतान
सामग्री खरीदी के लिए 20500 रुपए ज्वाला कूलर पॉइंट को भुगतान किया गया.
5 अगस्त 2025 को भुगतान
मोटर मरम्मत के लिए 8500 रूपये साहू इलेक्ट्रिकल्स एंड मोटर बाइंडिंग को भुगतान किया गया.
मोटर मरम्मत के लिए 9000 रूपये साहू इलेक्ट्रिकल्स एंड मोटर बाइंडिंग को भुगतान किया गया.
मोटर मरम्मत के लिए 8400 रूपये साहू इलेक्ट्रिकल्स एंड मोटर बाइंडिंग को भुगतान किया गया.
मोटर मरम्मत के लिए 15500 रूपये साहू इलेक्ट्रिकल्स एंड मोटर बाइंडिंग को भुगतान किया गया.
14 अगस्त 2025 को भुगतान
गिट्टी, रेत सामग्री खरीदी के लिए ₹20000 ओम हार्डवेयर को भुगतान किया गया.
22 अगस्त 2025 को भुगतान
नेम प्लेट के लिए ₹15000 बिराज हैंडलूम हाउस को भुगतान किया गया.
10 सितंबर 2025 को भुगतान
पचरी निर्माण के लिए 75000 रूपये ओम हार्डवेयर को भुगतान किया गया.
इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.