news-details

सरायपाली : ग्राम पंचायत तोषगांव ने किस काम पर किया कितना खर्च, जानें...

सरायपाली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत तोषगांव द्वारा विभिन्न विकास कार्यों के लिए भुगतान किया गया है. पंचायत द्वारा 4 जून 2025 से 28 नवंबर 2025 तक 8 लाख 87 हजार 490 रूपये भुगतान किया गया है.

पंचायत के भुगतान इस प्रकार हैं –

4 जून 2025 को भुगतान
फर्नीचर खरीदी के लिए 45600 रुपए आनंद इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रिकल्स को भुगतान किया गया.

कचरा ढूलाई के लिए ₹8000 गोपाल यादव को भुगतान किया गया.

सफाई कार्य के लिए ₹8000 नरेंद्र प्रधान को भुगतान किया गया.

हैंडपंप मरम्मत कार्य के लिए 18000 रुपए नरेंद्र प्रधान को भुगतान किया गया.

5 जून 2025 को भुगतान
स्ट्रीट लाइट के लिए 34750 रूपये आनंद इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रॉनिक को भुगतान किया गया.

पेयजल हेतु टैंकर से पानी वितरण के लिए 58500 रूपये गोपाल यादव को भुगतान किया गया.

स्वच्छता के लिए ₹6000 अवल कुमार को भुगतान किया गया.

स्वच्छता कार्य के लिए 10400 रूपये गोपाल यादव को भुगतान किया गया.

पेयजल व्यवस्था के लिए ₹5000 प्रेमलाल डडसेना को भुगतान किया गया.

6 जून 2025 को भुगतान
पेयजल व्यवस्था के लिए 39000 रूपये प्यारी लाल नायक को भुगतान किया गया.

स्वच्छता कार्य के लिए 9600 रूपये प्यारीलाल नायक को भुगतान किया गया.

7 जून 2025 को भुगतान
स्वच्छता कार्य के लिए 24000 रूपये गिरजा शंकर साहू को भुगतान किया गया.

पेयजल व्यवस्था के लिए 7500 रूपये प्रेमलाल डडसेना को भुगतान किया गया.

स्ट्रीट लाइट के लिए 41400 रूपये भवानी इलेक्ट्रिकल्स सरायपाली को भुगतान किया गया.

स्ट्रीट लाइट के लिए 4600 रूपये भवानी इलेक्ट्रिकल्स सरायपाली को भुगतान किया गया.

20 जून 2025 को भुगतान
कच्चा नाली निर्माण एवं सफाई कार्य के लिए ₹6000 गिरिजा शंकर साहू को भुगतान किया गया.

नाली सफाई कचरा ढूलाई के लिए ₹8000 प्यारीलाल नायक को भुगतान किया गया.

नाली सफाई कार्य के लिए ₹15000 नरेंद्र प्रधान को दिया गया.

नाली सफाई कार्य के लिए 2500 रुपए अवल कुमार को भुगतान किया गया.

26 जून 2025 को भुगतान
पचरी घाट मरम्मत कार्य के लिए 10000 रुपए जीतिका ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.

पचरी घाट मरम्मत कार्य के लिए 6200 रूपये विनोदिनी प्रधान को दिया गया.

9 जुलाई 2025 को भुगतान
आंतरिक सड़क मरम्मत कार्य के लिए 48000 रूपये राजेश कर को भुगतान किया गया.

आंतरिक सड़क मरम्मत कार्य के लिए ₹7000 राजेश कर को भुगतान किया गया.

आंतरिक सड़क मरम्मत कार्य के लिए ₹25000 श्वेत कुमार राणा को भुगतान किया गया.

नाली सफाई कार्य के लिए 12250 रूपये हेमलाल अजगल्ला को भुगतान किया गया.

नाली सफाई कार्य के लिए 12250 रूपये प्रेमलाल डडसेना को भुगतान किया गया.

नाली सफाई कार्य के लिए 12250 रूपये अवल कुमार को भुगतान किया गया.

कच्चा नाली निर्माण व सफाई के लिए 6250 रूपये गिरजा शंकर साहू को भुगतान किया गया.

11 जुलाई 2025 को भुगतान
आंतरिक सड़क मरम्मत के लिए 35000 रुपए श्वेत कुमार राणा को भुगतान किया गया.

आंतरिक सड़क मरम्मत कार्य के लिए ₹20000 राजेश कर को भुगतान किया गया.

19 जुलाई 2025 को भुगतान
पानी टंकी स्थापना हेतु सामग्री खरीदी के लिए 36000 रुपए शिव शंकर स्टोर को भुगतान किया गया.

22 जुलाई 2025 को भुगतान
पानी टंकी स्थापना के लिए ₹4000 शिव शंकर स्टोर को भुगतान किया गया.

18 अगस्त 2025 को भुगतान
पचरी मरम्मत कार्य के लिए 23500 रूपये गोपाल यादव को भुगतान किया गया.

24 अगस्त 2025 को भुगतान
मोटर पंप खरीदी के लिए ₹25000 उदय बोरवेल्स को भुगतान किया गया.

मोटर पंप मरम्मत के लिए ₹9000 राजेश मांझी को भुगतान किया गया.

शासकीय भवन में विद्युतीकरण कार्य के लिए ₹15000 विजय गोपाल प्रधान को भुगतान किया गया.

पचरी घाट सफाई कार्य के लिए ₹9000 हेमलाल अजगल्ला को भुगतान किया गया.

पेयजल स्रोतों के समीप सफाई कार्य के लिए 18000 रुपए पीतांबर यादव को भुगतान किया गया.

नल जल मरम्मत कार्य के लिए ₹9000 उत्तर राणा को भुगतान किया गया.

5 सितंबर 2025 को भुगतान
पानी टंकी सफाई के लिए ₹14000 कस्तब जयंत साहू को भुगतान किया गया.

पचरी मरम्मत के लिए 14740 रुपए एसके ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.

पचरी मरम्मत के लिए 3500 रुपए एसके ट्रेडर्स फुलझर को भुगतान किया गया.

नल जल मरम्मत के लिए ₹20000 एसके ट्रेडर्स फुलझर को भुगतान किया गया.

तालाब सफाई के लिए ₹10000 प्रेमलाल डडसेना को भुगतान किया गया.

8 सितंबर 2025 को भुगतान
पचरी घाट मरम्मत के लिए ₹32000 मित्तल ब्रिक्स को भुगतान किया गया.

11 अक्टूबर 2025 को भुगतान
पचरी घाट सफाई एवं निर्माण कार्य के लिए ₹7000 विनोदिनी प्रधान को भुगतान किया गया.

हैंडपंप मरम्मत कार्य के लिए ₹6000 हेमलाल अजगल्ला को भुगतान किया गया.

17 अक्टूबर 2025 को भुगतान
पचरी निर्माण कार्य के लिए ₹14000 चौधरी हार्डवेयर को भुगतान किया गया.

30 अक्टूबर 2025 को भुगतान
हैंडपंप मरम्मत हेतु सामग्री खरीदी के लिए ₹20000 चौधरी हार्डवेयर को भुगतान किया गया.

शौचालय मरम्मत कार्य के लिए 35700 रूपये नायक फेब्रिकेशन भरत नायक को भुगतान किया गया.

28 नवंबर 2025 को भुगतान
सफाई कार्यो के लिए 16000 रुपए विनोदिनी प्रधान को भुगतान किया गया.

इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.


अन्य सम्बंधित खबरें