news-details

बसना : सामुदायिक शौचालय निर्माण पर ग्राम पंचायत बड़ेडाभा ने खर्च की 1 लाख 60 हजार

बसना जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बड़ेडाभा द्वारा सामुदायिक शौचालय निर्माण, गली एवं नाली सफाई सहित विभिन्न कार्यों के लिए 2,70,390 रुपए का भुगतान किया गया है. पंचायत द्वारा यह भुगतान 26 मई 2025 को किया गया है.

26 मई 2025 को भुगतान की गई राशि इस प्रकार है –

सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य के लिए 1,35,000 रूपये अग्रवाल एजेंसी को भुगतान किया गया.

सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य के लिए ₹25000 शिवकुमार कैवर्त को भुगतान किया गया.

कचरा गाड़ी के लिए ₹30,000 दरसराम को भुगतान किया गया.

पानी टंकी, पाइपलाइन कार्य के लिए 24890 रुपए संदीप इंटरप्राइजेज को भुगतान किया गया.

पाइपलाइन कार्य हेतु गड्ढा खुदाई के लिए ₹25000 दयानंद पांडे को भुगतान किया गया.

गली एवं नाली सफाई के लिए 30500 रूपये सोनाराम को भुगतान किया गया.

इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.


अन्य सम्बंधित खबरें