बसना पुलिस ने पकड़ा 5 लाख 25 हजार का गांजा
बसना पुलिस ने पलसापाली बैरियर के पास स्कूटी से गांजा परिवहन करते दो तस्करों को पकड़ा है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 05 जनवरी को स्कूटी जुपीटर क्र. सीजी 04 क्यूएफ. 1738 में आरोपी हेमराज ठाकुर पिता सुदन सिंह ठाकुर 18 साल निवासी महादेव घाट शिव पार्क कालोनी साकरा पाटन थाना अमलेश्वर जिला दुर्ग व रौनिक बघेल पिता देवेन्द्र बघेल 24 साल निवासी सिविल लाईन नहर किनारे श्यामनगर तेलीबांधा थाना तेलीबांधा जिला रायपुर गांजा परिवहन करते मिले.
आरोपी पुलिस के द्वारा हाथ से रोकने का ईशारा करने पर हड़बड़ाकर कर स्कूटी को मोड़ कर भागने का प्रयास कर रहे थे, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा.
आरोपियो के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा, बोरी सहित 10 किलो 450 ग्राम कीमती 5,25,000 रूपये व परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी जुपीटर क्र. सीजी 04 क्यूएफ. 1738 कीमती 45000 रूपये कुल कीमती 5,70,000 रूपये जप्त किया गया.
मामले में धारा 20 (ख) नार0 एक्ट के तहत अपराध कायम किया गया है.