बसना : ग्राम पंचायत बिटांगीपाली ने किस काम पर कितना किया खर्च, जानें
बसना जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बिटांगीपाली द्वारा 26 मई 2025 से 14 अगस्त 2025 तक विभिन्न विकास कार्यों के लिए 1,74,880 रुपए का भुगतान किया गया है, जिसमें साफ सफाई, मरुमिकरण, स्ट्रीट लाइट मरम्मत सहित कई कार्यो के लिए किया गया भुगतान शामिल है.
पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –
26 मई 2025 को भुगतान
लाइट, वायर एवं सामग्री के लिए 31800 रुपए उमाशंकर पटेल को भुगतान किया गया.
साफ सफाई कार्य के लिए 8000 रुपए उमाशंकर पटेल को भुगतान किया गया.
टेंट, कुर्सी, टेबल एवं अन्य कार्य के लिए ₹10000 संतोष यादव को भुगतान किया गया.
सड़क एवं गली मरम्मत के लिए ₹15000 खेमलाल साव को भुगतान किया गया.
मोटर पंप मरम्मत के लिए ₹10000 उमाशंकर पटेल को दिया गया.
9 जून 2025 को भुगतान
मोटर पंप मरम्मत के लिए 21580 रुपए चंद्रमणि पटेल को भुगतान किया गया.
मोटर फिटिंग कार्य के लिए ₹14000 विजय कुमार को भुगतान किया गया.
23 जून 2025 को भुगतान
हैंडपंप मरम्मत एवं अन्य सामग्री के लिए 10500 रुपए विजय कुमार को भुगतान किया गया.
राउंड पाइप, सॉकेट एवं स्टील एडॉप्टर आदि खरीदी के लिए ₹8000 चंद्रमणि पटेल को भुगतान किया गया.
मुरूमीकरण एवं सड़क मरम्मत कार्य के लिए ₹7000 संतोष यादव को दिया गया.
11 जुलाई 2025 को भुगतान
राष्ट्रीय पर्व कार्यक्रम के लिए 7500 रुपए संतोष यादव को भुगतान किया गया.
मुरूमीकरण एवं स्वच्छता कार्य के लिए 15500 रूपये कलछत्र पटेल को भुगतान किया गया.
स्ट्रीट लाइट मरम्मत के लिए ₹5000 उमाशंकर पटेल को दिया गया.
16 अगस्त 2025 को भुगतान
गली मरम्मत एवं साफ सफाई के लिए ₹5000 देमोती दास को भुगतान किया गया.
14 अगस्त 2025 को भुगतान
मोटर पंप मरम्मत के लिए ₹6000 शंकर लाल को भुगतान किया गया.
इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.