बसना : बड़ेटेमरी में 5 दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू
बसना विकासखंड के ग्राम बड़ेटेमरी में स्वर्गीय श्री भूपेन्द्र सिंह जगत की स्मृति में न्यू स्टार क्रिकेट क्लब व ग्रामवासियों द्वारा पांच दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता 07 जनवरी 2026 से शुरू होगी जो 11 जनवरी 2026 तक चलेगी.
आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 16,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 8,000 रुपये, तृतीय पुरस्कार 5,000 रुपये तथा चतुर्थ पुरस्कार 3,000 रुपये प्रदान की जाएगी. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रवेश शुल्क 1001 रुपये निर्धारित की गई है.
आयोजन समिति ने सभी खिलाड़ियों से नियम व शर्तों का पालन करते हुए समय पर मैदान में उपस्थित होने की अपील की है. बड़ेटेमरी में प्रतियोगिता के आयोजन से ग्रामवासी काफी उत्साहित हैं.
प्रतियोगिता से सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए समिति के सदस्यों से संपर्क कर सकते हैं.
सम्पर्क सूत्र : लक्की साव - 7067327915, लव जगत – 9302010670, महेंद्र जगत – 8965868073, विक्रम जगत – 9301723016.