बसना : 15 लाख के गांजे के साथ कार सवार गिरफ्तार
बसना थाना क्षेत्र के पलसापाली बेरियर के पास पुलिस ने कार से गांजा तस्करी करते युवक को गिरफ्तार किया है.
पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार, 6 जनवरी को पलसापाली बेरियर में वाहन चेकिंग के दौरान सियाज कार क्रमांक CG04 PV 0112 आया, जिसे पुलिस द्वारा हाथ से रोकने का ईशारा करने पर चालक हड़बड़ाकर कर कार को मोड़ने का प्रयास कर करने लगा, जिसे घेराबंदी कर रोका गया. कार सवार आरोपी लकेश्वर यादव पिता राजकुमार यादव उम्र 30 वर्ष परतेवा थाना राजिम जिला गरियाबंद (छ0ग0) का निवासी था, जो गांजे की तस्करी कर रहा था.
आरोपी के कब्जे से दो बोरियों में मिले 30 किलोग्राम गांजा कीमती 15,00,000 रूपये, घटना में प्रयुक्त सियाज कार क्रमांक CG04 PV 0112 कीमती 5,00,000 रूपये, एक नग विवो कम्पनी का मोबाईल कीमती 5000 रूपये जप्त किया गया.
मामले में धारा 20(ख) नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध कायम किया गया है.