news-details

बसना : ग्राम गढ़फुलझर में आवास एवं रोजगार दिवस का आयोजन, सीईओ हेमंत नंदनवार ने ग्रामीणों के बीच नीचे बैठकर सुनी समस्याएं

शासन के निर्देशानुसार माह के प्रत्येक 07 तारीख को आवास दिवस एवं रोजगार दिवस का आयोजन किया जाना है। इसी क्रम में आज जिला महासमुंद के जनपद पंचायत बसना अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़फुलझर में आवास दिवस एवं रोजगार दिवस का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हेमंत नंदनवार शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) से जुड़े हितग्राहियों से प्रत्यक्ष संवाद कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। श्री नंदनवार द्वारा हितग्राहियों को अप्रारंभ आवासों को शीघ्र प्रारंभ करने तथा अपूर्ण आवासों को समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि प्रत्येक पात्र परिवार को सुरक्षित एवं पक्का आवास समय पर उपलब्ध हो तथा ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर सुनिश्चित किए जाएं।

कार्यक्रम के दौरान आवास निर्माण में आ रही तकनीकी एवं अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई तथा संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए। साथ ही रोजगार दिवस के अंतर्गत वीबी-जी राम जी योजना के माध्यम से अधिक से अधिक ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी, पंचायत प्रतिनिधि, आवास मित्र, रोजगार सहायक सहित बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहे।


अन्य सम्बंधित खबरें