CG : SIR के तहत सुनवाई जारी, इन लोगों को भेजे जा रहे नोटिस
एस.आई.आर. के तहत रतनपुर तहसील में सुनवाई पारदर्शी तरीके से जारी, 364 नागरिकों को नोटिस रतनपुर तहसील क्षेत्र में एस.आई.आर. (विशेष जांच पुनरीक्षण) के अंतर्गत चल रही सुनवाई प्रक्रिया को लेकर तहसीलदार शिल्पा भगत ने स्थिति स्पष्ट की है।
उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार रतनपुर क्षेत्र में 5, 6 एवं 7 जनवरी को विधिवत सुनवाई आयोजित की गई, जिसके तहत 364 नागरिकों को नोटिस जारी किए गए थे।तहसीलदार ने कहा कि एस.आई.आर. की पूरी प्रक्रिया संविधान एवं वैधानिक प्रावधानों के अनुरूप संचालित की जा रही है।
जिन नागरिकों द्वारा अब तक अपने वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए हैं, उन्हें सुनवाई के दौरान अपना पक्ष रखने और आवश्यक कागजात जमा करने का अवसर दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नियमों के अनुसार प्रत्येक नागरिक को अधिकतम तीन अवसर प्रदान किए जाएंगे। यदि कोई व्यक्ति दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए समय की मांग करता है, तो प्रशासन मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए उसे उचित समय देगा, ताकि किसी भी पात्र व्यक्ति के अधिकारों का हनन न हो।
तहसील प्रशासन का उद्देश्य इस प्रक्रिया के माध्यम से रिकॉर्ड की शुद्धता, पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित करना है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे तय तिथि पर उपस्थित होकर अपने वैधानिक दस्तावेज अवश्य प्रस्तुत करें, जिससे एस.आई.आर. की प्रक्रिया समयबद्ध एवं सुचारु रूप से पूरी की जा सके।