news-details

बागबाहरा : दुकान के सामने खड़ी मोटर सायकल हुई चोरी

बागबाहरा के व्यास इंजिनियरिंग के बाजू में खड़ी मोटर सायकल किसी ने चोरी कर ली, जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, वार्ड नं. 02 झलप चौक बागबाहरा निवासी भागीरथी चन्द्राकर का झलप से बागबाहरा रोड पर वेल्डिंग दूकान है. सन् 2021 में उसने अपने निजी कार्य के लिए मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क्रमांक CG 06 GV 5754 का खरीदा था.

25 दिसम्बर 2025 को दोपहर करीब 2 बजे वह अपनी मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क्रमांक CG 06 GV 5754 को व्यास इंजिनियरिंग के बाजू में खड़ी कर अपने दुकान पर था. करीब 5 बजे अपने देखा तो उसकी मोटर सायकल कीमती करीब 40 हजार रूपये किसी ने चोरी कर ली थी. आसपास पता तलाश के बाद भी नहीं मिलने पर थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 303(2) के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें