CG स्वास्थ्य विभाग : 525 पदों की भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी
गरियाबंद। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, छत्तीसगढ़ द्वारा संभाग एवं जिला स्तरीय तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया के तहत आयोजित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। यह भर्ती स्टाफ नर्स, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरुष एवं महिला), वार्ड बॉय तथा वार्ड आया के कुल 525 पदों के लिए की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि इन पदों पर भर्ती हेतु 28 मार्च 2025 को विज्ञापन प्रकाशित किया गया था, जिसके पश्चात व्यापम द्वारा भर्ती परीक्षा आयोजित की गई। अब परीक्षा का परिणाम व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ शासन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मंत्रालय के आदेशानुसार कोविड-19 वैश्विक महामारी की अवधि में राज्य के शासकीय स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यरत रहे पात्र अभ्यर्थियों को अनुभव प्रमाणपत्र प्रदान किए जाने का प्रावधान है। ऐसे अभ्यर्थी जिनकी नियुक्ति मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा की गई थी और जिन्होंने एक वर्ष की अवधि में न्यूनतम 6 माह का कार्य पूर्ण किया है, वे इस सुविधा के पात्र होंगे।
इस संबंध में पात्र अभ्यर्थियों से आग्रह किया गया है कि वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में 15 दिवस के भीतर आवेदन प्रस्तुत करें।