CG : सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
रायपुर के समीप आरंग में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमे बाइक सवार एक ही परिवार के तीन लोगों को हाइवा ने टक्कर मार. इस हादसे में पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद हाइवा चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, आरंग के बागेश्वर पारा में रहने वाला मंगलू जलक्षत्री शुक्रवार सुबह अपने बेटे तिलक जलक्षत्री और परिवार के ही श्रवण के साथ एक ही बाइक में सवार होकर पारागांव में महानदी में मछली पकड़ने जा रहा था. इसी दौरान नेशनल हाइवे 53 पर सामने से आ रही तेज रफ्तार मुरूम लोड हाइवा ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर के बाद तीनों हाइवा के नीचे आ गए, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि हाइवा में मुरूम भरा था हादसा इतना जबरदस्त था कि हाइवा बाइक सवारों को दूर तक घसीटकर ले गई. घटना के बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं घटना के बाद हाइवा चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है.