CG : बीयर की बोतल को लेकर TI और बर्खास्त हुए आरक्षक में विवाद, सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो
दुर्ग जिले में एक पुलिस निरीक्षक (TI) और एक बर्खास्त आरक्षक के बीच बीयर की बोतल को लेकर हुआ विवाद अब 4 दिन बाद सोशल मीडिया पर सामने आने से तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है रविवार रात करीब 12 बज सुपेला थाना क्षेत्र में पदस्थ TI अपने भाई को छोड़ने दुर्ग के सिंधिया नगर जा रहे थे. इसी दौरान स्मृतिनगर चौकी के पास उनकी मुलाकात वहां पूर्व में पदस्थ रहे एक बर्खास्त आरक्षक से हुई. बर्खास्त आरक्षक ने निरीक्षक से अभिवादन किया और कथित तौर पर बीयर पीने का आग्रह किया.
जिसपर TI के मना करने से आरक्षक ने बीयर की बोतल निकालकर जबरन पकड़ाने की कोशिश की. इसके बाद निरीक्षक ने बोतल लेकर जमीन पर फेंक दी, जिससे विवाद शुरू हो गया और मौके पर कहासुनी बढ़ गई. हालांकि उस समय मामला शांत हो गया, लेकिन चार दिन बाद यह वीडियो और जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी.
बताया जा रहा है कि बीयर की बोतल फेंके जाने से बर्खास्त आरक्षक आक्रोशित हो गया. जिसके बाद उसने अपशब्द कहे और मारने के लिए हाथ उठाया. स्थिति को भांपते हुए निरीक्षक ने अपने बचाव में मुक्का मारा, जिससे बर्खास्त आरक्षक जमीन पर गिर पड़ा और उसके मुंह से खून निकलने लगा. घटना के दो दिन बाद सोशल मीडिया पर मारपीट के साथ गोली चलने की अफवाह भी फैलने लगी, हालांकि पुलिस ने ऐसी किसी बात से इनकार किया है.