महासमुंद : महिला लेखापाल पदों पर भर्ती हेतु 21 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित
कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा के अनुमोदन पश्चात् जिले के तीन कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में महिला लेखापाल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंतत्र किए गए है। जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा ने बताया कि समग्र शिक्षा अंतर्गत जिन कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में महिला लेखापाल की नियुक्ति की जानी है, उनमें बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत सुनसुनिया, पिथौरा अंतर्गत लाखागढ़ एवं बसना विकासखण्ड अंतर्गत बंसुला शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूर्णतः ऑफलाइन रखी गई है। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी संबंधित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में स्वयं उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी 2026 शाम 5ः00 बजे तक निर्धारित की गई है। उक्त पद से संबंधित न्यूनतम अर्हताएं, नियम एवं शर्तों की विस्तृत जानकारी जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.mahasamund.gov.in पर उपलब्ध है, जिसका अवलोकन कर सकते हैं।