news-details

सरायपाली : पोषण वाटिका विद्यालय में स्वास्थ्य और शिक्षा का सुंदर संगम

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केदुवां में पोषण वाटिका (किचन गार्डन) का सफलतापूर्वक निर्माण किया गया है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाना, स्वस्थ भोजन की आदतें विकसित करना तथा प्रकृति से जुड़ाव पैदा करना है।

पोषण वाटिका में उगाई जा रही मौसमी सब्ज़ियों का उपयोग विद्यालय में मध्यान्ह भोजन तैयार करने हेतु किया जा रहा है, जिससे बच्चों को ताज़ा, पौष्टिक एवं स्वच्छ भोजन प्राप्त हो रहा है। इसके माध्यम से छात्र-छात्राएं पौधारोपण, देखभाल एवं जैविक खेती का व्यावहारिक ज्ञान भी अर्जित कर रहे हैं।

यह पहल विद्यार्थियों में श्रम के प्रति सम्मान, टीम भावना एवं पर्यावरण संरक्षण की समझ विकसित करने के साथ-साथ विद्यालय परिसर को हरा-भरा और स्वच्छ बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उक्त जानकारी शिक्षा विभाग मीडिया प्रभारी दुर्वादल दीप ने दी।


अन्य सम्बंधित खबरें