बसना : 7वीं का छात्र लापता, केस दर्ज
बसना थाना क्षेत्र के एक गांव से 13 वर्षीय नाबालिग बालक के लापता होने की खबर सामने आई है। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
नाबालिग के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका 13 वर्षीय बेटा जो 7वीं कक्षा में अध्ययनरत है, 13 जनवरी से लापता है। आसपास, रिश्तेदारों में पतासाजी के बाद भी वह नहीं मिला।
किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर कहीं ले जाने की शंका होने पर परिजनों ने थाने रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 137(2) के तहत अपराध कायम किया है।
अन्य सम्बंधित खबरें