बसना : पलसापाली में बेरियर के पास चेकिंग के दौरान गांजा जप्त, तस्कर ले रहे फर्जी नंबर प्लेट का सहारा
बसना पुलिस ने 18 जनवरी को ग्राम पलसापाली में बेरियर के पास चेकिंग के दौरान एक आरोपी से करीब 21.620 किलोग्राम गांजा जप्त किया है.
पुलिस ने बताया कि पलसापाली बेरियर में वाहन चेकिंग के दौरान एक काला रंग हिरो सुपर स्प्लेण्डर मोटर सायकल क्रमांक CG04 PN1215 आया. जिसके चालक द्वारा पुलिस को देखकर मोटर सायकल को मोड़ कर भागने का प्रयास कर रहा था इस दौरान वह हड़बड़ाकर मोटर सायकल सहित गिर गया.
गिरने से चालक के दाहिने पैर में घुटना के पास चोंट आयी जिसे घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा और हड़बड़ाने का कारण पुछने पर वह मोटर सायकल के पीछे एक सफेद रंग के बोरी में गांजा होना बताया. तब पुलिस ने उक्त आरोपी उत्तम दास पिता अनिल दास उम्र 35 साल निवासी झरापाली MV 85 थाना मलखानगिरी के कब्जे के मोटर सायकल काला रंग हिरो सुपर स्प्लेण्डर क्रमांक CG04 PN1215 के पीछे रखे सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी के अंदर मनोत्तेजक मादक पदार्थ गांजा, तथा उक्त मोटर सायकल के डिग्गी को चेक करने पर दो नग OD31KL1234 एवं दो नग OD30F2911 का नंबर प्लेट रखा मिला.
आरोपी ने बताया कि बरामद शुदा गांजा को वह अपने रिश्तेदार गुड्डू तिवारी निवासी प्रयागराज उत्तर प्रदेश के कहने पर ओड़िशा मुण्डागुड़ा निवासी शिबु से प्राप्त कर गुड्डू तिवारी को उपलब्ध कराने ले जा रहा था एवं गुड्डु तिवारी द्वारा उपलब्ध कराया फर्जी नंबर प्लेट को गांजा परिवहन करने में प्रयुक्त अपने आधिपत्य के मोटर सायकल में लगाना बताया.
मामले में पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 21.620 किग्रा गांजा सहित घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल काला रंग हिरो सुपर स्प्लेण्डर क्रमांक CG04 PN1215 कीमती 50000 रूपये, एक नग रियल मी कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल किमती 5000 रूपये, जप्त कर कब्जा पुलिस लिया. तथा आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर धारा 20(ख) नारकोटिक एक्ट कायम किया गया.