news-details

सरायपाली : पुलिस मे दर्ज कराई गई शिकायत को लेकर दो पक्षों में मारपीट, काउंटर मामला दर्ज

सरायपाली थाना के ग्राम केदुंवा में पूर्व में पुलिस मे दर्ज कराई गई शिकायत को लेकर दो पक्षों में मारपीट गाली गलौच हो गई, जिसपर पुलिस ने काउंटर मामला दर्ज किया है.

ग्राम केदुंवा थाना सरायपाली निवासी तोष कुमार श्रीवास ने बताया कि वह ग्राम केदुंवा में स्वयं का अपना सेलून के नाम से सेलून दुकान चलाता है. जहाँ 19 जनवरी 2026 को करीब दोपहर 03 बजे जब वह अपने दूकान में था तो उसके बड़े पिता जी का लड़का बरूण श्रीवास अपने हाथ में एक बांस का डंडा रखा हुआ आया. था और पूर्व रिपोर्ट को लेकर तुम लोग मेरे बाप को वकील के सामने रूलाये हो कहकर मां बहन की अश्लील गाली गलौज करने लगा. जिसे तोष कुमार ने गाली गलौज करने से मना किया तो उसे जान से मारने की धमकी देते बरुण ने तोष कुमार के गला को पकड़ लिया एवं पूरे परिवार को खतम करने की धमकी देते हाथ मुक्का से मारपीट किया. घटना को देख कर तोष कुमार का बड़ा भाई तारक राम श्रीवास एवं छोटा भाई प्रान्शु श्रीवास व शत्रुघन निषाद आये एवं बीच बचाव किये एवं झगड़ा को छुड़ाये.

तोष कुमार ने बताया कि बरूण श्रीवास मां बहन की अश्लील गाली गलौज करते जान से मारने की धमकी देते पुरे परिवार को खतम करने की धमकी दिया. तोष कुमार श्रीवास की शिकायत पर पुलिस ने बरूण श्रीवास के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS पंजीबध कर विवेचना में लिया.

जबकि बरूण श्रीवास ने बताया कि वह ग्राम केदुंवा थाना सरायपाली का निवासी है. तथा सरायपाली बस स्टैण्ड के डिवाईन सेलून में काम करता है. बरूण ने बताया कि उसके खिलाफ पूर्व में उसके चाचा का लड़का तोष कुमार श्रीवास थाना सरायपाली में रिपोर्ट दर्ज कराया था जिसके संबंध में वह 19 जनवरी 2026 को दोपहर 03 बजे अपने चाचा के लड़का तोष कुमार के दुकान में गया और बोला कि तुम लोग मेरे पिता शंकरलाल श्रीवास को वकील के सामने रूलाये हो मैं अपने पिता का आंसू नही देख सकता.

इतना बोलने पर बरुण का चचेरा भाई तोष कुमार श्रीवास उसे माँ की गाली देते हुए यहां से भग जा नही तो तेरी खैर नही कहते मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार करते उसे हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा तभी विवाद झगड़ा को देख कर तोष कुमार श्रीवास के रिश्तेदार घांसी श्रीवास, परमानंद श्रीवास, खगेश्वर श्रीवास आये और बांस के डंडा से परमानंद श्रीवास एवं खगेश्वर श्रीवास एवं घांसी श्रीवास व तोष कुमार श्रीवास हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे जिससे बरुन को चेहरा सिर बदन में चोंट लगी व खून निकला है.

वरुण ने बताया कि चारों लोग एक राय होकर मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार करते जान से मारने की धमकी देते मारपीट कर चोंट पहुंचाये हैं. घटना को देखकर बरुण के पिता शंकरलाल श्रीवास आया और झगड़ा को छुड़ाया. बरूण श्रीवास की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी तोष कुमार श्रीवास, घांसी श्रीवास, परमानंद श्रीवास और  खगेश्वर श्रीवास के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS पंजीबध कर विवेचना में लिया.


अन्य सम्बंधित खबरें