सरायपाली : शराब रखकर शराब बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सरायपाली पुलिस ने 19 जनवरी 2026 को मुखबिर की सुचना पर ग्राम बालसी में शराब रखकर शराब बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बालसी पुलिया के पहले रोड़ किनारे बबूल पेड़ के पास ग्राम बालसी में शराब रखकर शराब बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है.
सूचना पर पुलिस ने बालसी पुलिया के पहले रोड़ किनोर बबूल पेड़ के पास में जाकर देखा तो एक व्यक्ति बबूल पेड़ के पास खड़ा हुआ मिला, जिसे घेराबंदी कर नाम पता पुछने पर अपना नाम प्रकाश खुंटे पिता रूप दास खुंटे उम्र 35 साल निवासी सुखापाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद का रहने वाला बताया.
पुलिस ने बताया कि संदेही की तलाशी लेने पर संदेही के कब्जे से बबूल पेड़ के पास छिपा कर रखे एक 10 लीटर क्षमता वाली सफेद रंग प्लास्टिक जरीकेन में महुआ शराब भरी हुई मिला जिसे आरोपी के कब्जे से एक 10 लीटर क्षमता वाली सफेद रंग की प्लास्टिक जरीकेन में भरी हुई 07 लीटर (7000M.L.) हाथ भट्टी महुआ कीमती 1400/ रूपये को जप्त कर उक्त शराब को सील बंद कर पुलिस कब्जा में लिया गया.
मामले में आरोपी प्रकाश खुंटे पिता रूपदास खुंटे उम्र 35 साल निवासी सुखापाली थाना सरायपाली का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया.