सरायपाली : बलौदा पुलिस ने जप्त की 7 लीटर महुआ शराब
बलौदा पुलिस ने 18 जनवरी 2026 को मुखबिर की सुचना पर एक आरोपी से करीब 7 लीटर महुआ शराब जप्त किया है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम बलौदा में एक व्यक्ति अपने बाड़ी में बिक्री वास्ते अवैध रूप से महुआ शराब रखकर ग्राहको का तलाश कर रहा है, सूचना पर पुलिस ने मुखबीर के बताये स्थान पर पहुंचकर एक व्यक्ति अपनें बाडी में कुछ सामान रखे मिला जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम भीष्मदेव सिदार पिता भगवतिया सिदार उम्र 27 साल, निवासी बलौदा थाना बलौदा जिला महासमुन्द (छ0ग0) का रहनें वाला बताया
एवं उसके पास रखे सामान के बारे में पूछताछ करनें पर दो पीले रंग के प्लास्टिक जरकीन 05-05 लीटर क्षमता वाली, एक में 05 लीटर तथा दूसरे में 02 लीटर कुल 07 लीटर हाथ भट्ठी निर्मीत महुआ शराब रखना बताया. जिसपर पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो पीले रंग के प्लास्टिक जरकीन 05-05 लीटर क्षमता वाली, एक में 05 लीटर तथा दूसरे में 02 लीटर कुल 07 लीटर हाथ भट्ठी निर्मीत महुआ शराब कीमती 1400 रूपये को जप्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जानें से आरोपी को गिरप्तार कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया.