news-details

सरायपाली : शासकीय प्राथमिक शाला मुंधा में नेवता भोज का आयोजन

शासकीय प्राथमिक शाला मुधा में विद्यालय के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष जगतराम श्रीवास की पुत्री जो कि विद्यालय की कक्षा चौथी की छात्रा हैं के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर उनके परिवार द्वारा नेवता भोज का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी विद्यार्थियों एवं उपस्थितजनों को प्रेम पूर्वक केला, मिक्चर, बूंदी एवं चॉकलेट वितरित की गई। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रधान पाठक शीला बिस्वास ने छात्रा को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी तथा इस प्रकार के स्नेहपूर्ण एवं प्रेरणादायक आयोजनों की सराहना की। बच्चों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। यह आयोजन विद्यालय एवं समुदाय के बीच आपसी सहयोग, सौहार्द और सकारात्मक वातावरण का सुंदर उदाहरण रहा।


अन्य सम्बंधित खबरें