सरायपाली की सड़कों पर गूंजा 'सुरक्षा का नारा': NHAI-ATPL आरंग टोलवे प्राइवेट लिमिटेड ने निकाली विशाल सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली
सड़क सुरक्षा माह 2026 के उपलक्ष्य में आज सरायपाली शहर में एक भव्य जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।NHAI- ATPL औरंग टोलवे प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना था।
इस गौरवमयी कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल सराईपाली में हुई, जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एसडीएम अनुपमा आनंद,विशिष्ट अतिथि के रूप मे एसडीओपी ललिता मेहर, टी.आई. नितेश सिंह ठाकुर और बीईओ टीकमचंद पटेल ने मंच की शोभा बढाई और हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। "रैली के शुभारंभ से पूर्व आयोजित सभा में उपस्थित सभी अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार साझा किए और यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई।
रैली में आत्मानंद स्कूल के सैकड़ों छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और BATPL की टीम ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस सफल आयोजन के पीछे BATPL औरंग टोलवे लिमिटेड की कोर टीम का कड़ा परिश्रम रहा। कंपनी के मैनेजर पवन प्रशांत सिंह और एचआर मैनेजर कौशिक रॉय ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की, वहीं सेफ्टी एक्सपर्ट उमा शंकर और सुखेन रॉय ने तकनीकी बारीकियों और एनएच पर होने वाली दुर्घटनाओं के बचाव के बारे मे बताया ।
इस रैली के दौरान सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखा गया।