सरायपाली : केन्दुढार में दो व्यक्ति अवैध शराब के साथ गिरफ्तार
सरायपाली पुलिस ने ग्राम केन्दुढार में दो व्यक्तियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि एक मोटर सायकल हीरो सुपर स्प्लेन्डर क्रमांक CG 06 GE 4943 में दो व्यक्ति अवैध रूप से शराब रख कर सागरपाली की ओर से सरायपाली की ओर जा रहे है. जिसकी सुचना पर पुलिस ने सरायपाली से सरसींवा जाने वाली रोड ग्राम केन्दुढार ईमली पेड़ के पास जाकर घेराबंदी किया, जहाँ कुछ समय बाद एक मोटर सायकल हीरो सुपर स्प्लेन्डर क्रमांक CG 06 GE 4943 में दो व्यक्ति आये.
पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा, जिसमे मोटर सायकल चालक का नाम करण अजय पिता जीते राम अजय उम्र 19 साल निवासी झालपाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद छ.ग.का रहने वाला बताया गया है. जो अपने सामने मोटर सायकल के टंकी के उपर एक हल्का गुलाबी रंग के प्लास्टिक बोरी भरी हुई रखा था तथा मोटर सायकल के पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम दिनेश सिदार पिता फुदू लाल सिदार उम्र 19 साल साकिन माधोपाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद छ.ग.का रहने वाला बताया जो बीच में एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी भरी हुई रखकर बैठा था.
पुलिस द्वारा संदेहियों की तलाशी ली गई जिसके एक हल्का गुलाबी रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर 01 पैकेट सफेद रंग के प्लास्टिक झिल्ली में 25 लीटर भरी हुई हाथ भट्ठी निर्मित महुआ शराब कीमती 5000 रूपये तथा एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर 01 पैकेट सफेद रंग प्लास्टिक झिल्ली में 25 लीटर भरी हुई हाथ भट्टी निर्मित महुआ शराब कीमती 5000 रूपये जुमला शराब 50 लीटर कीमती 10,000 रूपये तथा परिवहन में प्रयुक्त एक मोटर सायकल हीरो सुपर स्प्लेन्डर क्रमांक CG 06 GE 4943 कीमती 25000 रूपये को जप्त कर उक्त शराब को सील बंद कर कब्जा पुलिस लिया गया.
मामले में आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपीगणों को विधिवत गिरफ्तार कर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया.