news-details

बसना : अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 02 अंतरज्जीय तस्कर गिरफ्तार

बसना पुलिस ने 21 जनवरी 2026 को अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 02 अंतरज्जीय तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 05 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 02 लाख 50 हजार रुपए जब्त किया गया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटर पल्सर क्रमांक CG 04 NG 5973 कुल कीमती 50 रूपये एवं दो नग अलग-अलग कम्पनी का मोबाइल फोन कीमती 10 हजार रूपये जप्त किया है.

मामले में आरोपी 1 गुलशन कुमार पिता राजवीर सिह उम्र-22 निवासी हबीबपुर जिला बुलंदशहर उत्तरप्रदेश तथा  अक्षय पिता राजपाल सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी चांदपुर नौआबाद जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश का कृत्य अपराध धारा 20 ख नारकोटिक एक्ट का पाये जाने से आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है.

आपको बता दें कि माह जनवरी में वर्तमान तक 9 करोड़, 18 लाख, 33 हजार कीमत का 1836.610 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है. सम्पूर्ण कार्यवाही एंटी नारकोटिक्स टास्क फ़ोर्स एवं बसना पुलिस द्वारा की गई है.


अन्य सम्बंधित खबरें