सरायपाली : विपरीत दिशा से आ रही कार ने मोटरसायकल को मारी ठोकर
सरायपाली थाना अंतर्गत ग्राम चट्टी गिरोला के पेट्रोल पंप के आगे एक विपरीत दिशा से आ रही कार ने तेज व लापरवाही पूर्वक सामने से एक मोटरसायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
ग्राम कलेण्डा (छि.) निवासी प्रमोद कुमार साहू ने बताया कि वह इंडसइंड बैंक शाखा सरायपाली में कार्यरत है, तथा 16 जनवरी 2026 को बरगढ़ ओडिशा की ओर से नेशनल हाईवे 53 में अपने फील्ड कार्य कर स्वयं की मोटर सायकल HONDA SP125 क्रमांक CG 06 GY 8453 से वापस सरायपाली की ओर आ रहा था.
इसी दौरान शाम लगभग 04 से 05 बजे जैसे ही ग्राम चट्टीगिरोला के पेट्रोल पंप के पहले पहुंचा था कि विपरीत दिशा से आ रही एक मारूति स्वीप्ट कार क्रमांक CG 06 HD 7064 के चालक द्वारा उसकी मोटर सायकल को सामने से ठोकर मार दिया, जिससे उसके बांये पैर एवं दांये कंधे में चोट लगी.
इस घटना से उसके बांये पैर हड्डी में फ्रैक्चर हो गया. तथा मोटर सायकल भी क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना के कुछ समय बाद उसके भाई सुबोध आये और उसे उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल ओम हॉस्पिटल सरायपाली ले गए साथ में कार चालक भी हॉस्पिटल तक आया था.
इसके बाद 16 जनवरी 2026 प्राथमिक उपचार पश्चात अस्पताल से छुट्टी कर देने के बाद प्रमोद अपने उचित उपचार हेतु किशोरी नर्सिंग होम बरगढ़ (उड़ीसा) गया, जहाँ 16 जनवरी 2026 को उपचार कराया डाक्टर ने दवाईयां देकर छुट्टी कर दिया.
प्रमोद ने बताया कि वर्तमान उसका उपचार जारी है, कार मारूति स्वीप्ट क्रमांक CG06 HD 7064 के चालक द्वारा अपने वाहन को उतावलेपन व लापरवाही पूर्वक विपरीत दिशा में आकर उसे बाएं तरफ से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया. जिससे उसे चोट आई थी.
मामले में पुलिस ने वाहन कार मारूति स्वीप्ट क्रमांक CG06 HD 7064 के चालक के विरूद्ध अपराध धारा 125(a)-BNS, 281-BNS पंजीबध कर विवेचना में लिया है.