CG Job : 1 हजार 500 रिक्त पदों में चयन के लिए होगा साक्षात्कार, इस दिन से राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन
छत्तीसगढ़ शासन, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग एवं संचालनालय, रोजगार एवं प्रशिक्षण, छत्तीसगढ, रायपुर के अंतर्गत राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 29 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय सेजबाहर रायपुर में किया जाना प्रस्तावित है। उक्त रोजगार मेला में निजी क्षेत्र के तकनीकी एवं गैर तकनीकी क्षेत्र में उपलब्ध लगभग 1 हजार 500 रिक्त पदों में चयन के लिए साक्षात्कार लिया जायेगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि राज्य स्तरीय रोजगार मेला में गरियाबंद के आवेदकों के लिए साक्षात्कार गुरूवार, 29 जनवरी 2026 को निर्धारित किया गया है। इस मेले में भाग लेने के लिए ऑनलाईन पोर्टल ईरोजगार डॉट सीजी डॉट गवर्नमेंट डॉट इन किया जा सकता है।
आवेदन के लिए रोजगार पंजीयन एवं रोजगार मेला के लिए पंजीयन दोनों आवश्यक है। ऐसे आवेदक जिन्होंने ऑनलाईन पोर्टल ईरोजगार डॉट सीजी डॉट गवर्नमेंट डॉट इन में रोजगार पंजीयन एवं रोजगार मेला के लिए पंजीयन करवाया है, वे 29 जनवरी 2026 को अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता, पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, इत्यादि दस्तावेजों के साथ उक्त तिथि एवं स्थान पर उपस्थित हो सकते है एवं जिन आवेदकों द्वारा रोजगार मेले में आवेदन नहीं किया है, वे रोजगार मेले के लिए अपना पंजीयन 29 जनवरी के पूर्व उक्त पोर्टल में कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गरियाबंद से संपर्क कर सकते है।