news-details

सिंघोड़ा में कुल 04 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 02 लाख रुपए जब्त

Anti Narcotics Task Force द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी तथा end to end एवं फाइनेंशियल इनवेस्टिगेशन, सोर्स प्वाइंट ,डेस्टिनेशन प्वाइंट पर प्रभावी एवं विधिवत कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है ,जिस पर विधिसम्मत कार्यवाही करते हुए दिनांक 22/01/2026 को आरोपी 01 सूरज गवारिया पिता मानसिंह गवारिया उम्र 19 साल निवासी कन्नी नगर नानता कोटा थाना नानता, जिला बूंदी राजस्थान 02 निर्मला धाकड़ उर्फ रानी पति यादराम उम्र 49 साल निवासी उद्योग नगर 223 अपना घर योजना जेके नगर उद्योगपुरी कोटा हाल मुकाम कन्नी नगर थाना नानता जिला बूंदी राजस्थान के संयुक्त कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 04 किग्रा किमती 02 लाख रूपए , परिवहन में प्रयुक्त प्लेटिना मो0सा0 क्रमांक RJ20BA8064 किमती करीबन 15 हजार रूपया, दो नग अलग-अलग कम्पनी के मोबाईल फोन कीमती 10 हजार रूपये को जप्त किया गया है आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 20(B) नारकोटिक एक्ट का पाये जाने से आरोपियों को विधिवत गिर० किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

गिरफतार आरोपियो का नाम
01 सूरज गवारिया पिता मानसिंह गवारिया उम्र 19 साल निवासी कन्नी नगर नानता कोटा थाना नानता, जिला बूंदी राजस्थान
02 निर्मला धाकड़ उर्फ रानी पति यादराम उम्र 49 साल निवासी उद्योग नगर 223 अपना घर योजना जेके नगर उद्योगपुरी कोटा हाल मुकाम कन्नी नगर थाना नानता जिला बूंदी राजस्थान

जप्त सम्पत्ती:-
01 कुल 04 किलो ग्राम गांजा कीमती 02 लाख रुपए
02 परिवहन हेतु प्रयुक्त वाहन प्लेटिना मो0सा0 क्रमांक RJ20BA8064 कीमती 15 हजार रूपये
03 दो नग अलग - अलग कम्पनी का मोबाईल फोन 10 हजार रुपये,
कुल जुमला कीमती 02 लाख 25 हजार रूपये


अन्य सम्बंधित खबरें