news-details

CG : 47 लाख रुपये के इनामी 9 हार्डकोर माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

धमतरी जिले में 23 जनवरी को 9 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। इनमें सात महिला माओवादी भी शामिल हैं। इन सभी माओवादियों पर कुल सैंतालीस लाख रुपये का इनाम घोषित था। इन माओवादियों ने रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और धमतरी जिले के पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

आत्मसमर्पण के दौरान इन माओवादियों ने दो इंसास रायफल, दो एसएलआर, काबाईन और भरमार बंदूक सहित कई अन्य हथियार भी सौंपे। ये माओवादी राज्य के सीतानदी क्षेत्र सहित नगरी, मैनपुर और गोबरा इलाके में सक्रिय थे। इन पर कई वारदातों में शामिल रहने का आरोप है।

आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी प्रतिबंधित संगठन ओडिशा स्टेट कमेटी के धमतरी, गरियाबंद और नुआपाड़ा डिवीजन से जुड़े हुए थे और संगठन में डीवीसीएम, एसीएम, एसडीके एरिया कमेटी कमांडर और डिप्टी कमांडर के पद पर काम कर रहे थे।


अन्य सम्बंधित खबरें