news-details

भारत में पहली बार मिक्स्ड डिसेबिलिटी क्रिकेट टी20 सीरीज

लोकप्रीय खेल क्रिकेट अब एक अलग रंग में मैदान पर नजर आएगा। भारत में पहली बार आयोजित हो रहे मिक्स्ड डिसेबिलिटी क्रिकेट टी20 सीरीज में भारत और इंग्लैंड की टीम आमने-सामने होंगी। जिसमें तीन तरह के डिसेबल खिलाड़ी एक टीम के रुप में मैदान पर उतरेंगे।

टूर्नामेंट में डेफ, शारीरिक रूप से अक्षम और बौद्धिक रूप से अक्षम खिलाड़ी एक साथ नजर आएंगे। प्रतियोगिता का आयोजन 29 जनवरी से लेकर 6 फरवरी तक तक ग्रेटर नोएडा और जयपुर होगा।

दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉफ्रेंस में डीसीसीआई के अध्यक्ष रवि चौहान, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के दिव्यांग क्रिकेट प्रमुख इयान मार्टिन और पैरा खिलाड़ियों के एक्सेसिबिलिटी के लिए कार्य करने वाली संस्था स्वयं की संस्थापक स्मिनू ने टूर्नामेंट से जुड़ी जानकारी साझा की।


अन्य सम्बंधित खबरें