news-details

हाथ के लकीरों में श्री राम का नाम, थाना प्रभारी है श्री राम भक्त

ऐसे तो श्री राम का नाम और उनके भक्त की गिनती या कौन से भक्त ज्यादा श्रेष्ठ है इसका अवलोकन करना तो मनुष्यो के वस में नही है, भारत मे भगवान श्री राम को मर्यादा पुरूषोत्तम राम नाम और मंदिरों का दर्शन घर-घर गली-मोहल्ले में मिल जाएगा. भगवान  राम के नाम और उनके प्रचारक का कमी नही है.

लेकिन इन दिनों महासमुन्द के सांकरा थाना में थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ बीएल सोनी की एक बहुत ही विचित्र बात सामने आई है, मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी के एक हाथ के लकीरों में भगवान श्री राम का नाम उभरा हुआ है जिसके चलते थाना प्रभारी बीएल सोनी चर्चाओं में है.

इस बात की जानकारी तब मिली जब जब उनके बेटे बीरू सोनी ने फेसबुक में पोस्ट करते हुए लिखा की मेरे बाबूजी के हाथ मे राम नाम का लकीर उभरा हुआ है. हाथ के लकीरों में राम का नाम होना सौभाग्य की बात कही जा रही है.  जिसे सोशल मीडया में इस पोस्ट के साथ थाना प्रभारी को श्री राम भक्त बताया गया जो कि बहुत ही सीधे-साधे स्वभाव के हैं.



अन्य सम्बंधित खबरें