news-details

पीएम मोदी की मां का AI वीडियो बनाने के मामले में कांग्रेस पर FIR दर्ज

बीजेपी की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस और उसके आईटी सेल पर केस दर्ज किया है। आरोप है कि AI वीडियो से प्रधानमंत्री की छवि को नुकसान पहुंचाया गया और महिलाओं का अपमान हुआ।

बिहार कांग्रेस की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का AI वीडियो शेयर करने के मामले में बीजेपी ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की थी। जिसके बाद अब दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस और उसके आईटी सेल के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।

बीजेपी दिल्ली चुनाव प्रकोष्ठ के संयोजक संकेत गुप्ता की शिकायत पर नॉर्थ एवेन्यू थाने में FIR दर्ज की गई है। बीजेपी का कहना है कि ये वीडियो ना केवल प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने के लिए बनाया गया था बल्कि यह महिला गरिमा और मातृत्व का भी अपमान है।


अन्य सम्बंधित खबरें